देहरादून से कुल्लू के बीच सीधी फ्लाइट शुरू, किराया मात्र ₹3999
देहरादून और कल्लू (हिमाचल प्रदेश) के बीच हवाई सेवा मंगलवार को शुरू हो गई है पहली फ्लाइट में दोनों शहरों के बीच 59 यात्रियों ने की यात्रा 3999 है एक व्यक्ति का किराया सप्ताह में 3 दिन उड़ान भरेगी 46 यात्रियों को लेकर देहरादून से कुल्लू के लिए हुई रवाना फ्लाइट एलाइंस एयर की फ्लाइट का संचालन हुआ है या फ्लाइट सुबह 9:35 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई 8:25 पर देहरादून एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई कुल्लू से तेरे यात्री इसमें उसे टाइम सवार थे आधे घंटे बाद देहरादून एयरपोर्ट पर रुकने के बाद एलाइंस एयर की फ्लाइट संख्या 9i 802 देहरादून से 46 यात्रियों को लेकर सुबह 10:00 बजे कल्लू के लिए रवाना हुई है और यह फ्लाइट 11:20 पर कुल्लू पहुंची रिलायंस शेयर ने मंगलवार को अपने बेहतर सीटर एयरक्राफ्ट को इस फ्लाइट के लिए लगाया है या फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को देहरादून कल्लू के बीच उड़ान भरेगी इसे देहरादून से कुल्लू और कुल्लू से देहरादून आने जाने वाले यात्रियों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाभ मिलेगा देहरादून से कुल्लू का एक व्यक्ति का किराया 3999 रुपए है इस फ्लाइट के बाद एलाइंस एयर की देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली अयोध्या अमृतसर पंतनगर और कल्लू की कुल पांच उड़ते हो गई है जो अपने शेड्यूल के हिसाब से आज आरही हैं।