देहरादून : भर्ती प्रकरण मामले में भ्रामक सूची बता कर नाम घसीटने का आरोप, आरएसएस प्रान्त कार्यवाह ने साईबर थाने में दी शिकायत, हुई FIR दर्ज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून :शनिवार को वादी दिनेश सेमवाल प्रांत कार्यवाह आरएसएस उत्तराखंड प्रांत द्वारा एक शिकायत दी गई और उसके बाद एफआईआर लिखी गयी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में। जिनमें कहा गया है, उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के मध्य पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने का फर्जी, कूटरचित दस्तावेज कुछ लोगो द्वारा भ्रामक सूची बनाकर फेक आईडी द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है। उपरोक्त एफआईआर में कहा गया है की उपरोक्त फर्जी कूट रचित लिस्ट में उल्लेखनीय लोग न तो उक्त स्थान पर नियुक्त है न तो कार्यरत है।उपरोक्त भ्रमित खबर को फैला कर समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाया जा रहा है।

ALSO READ:  ऋषिकेश : भूतनाथ मंदिर के पास खारी में गिरी कार, दिल्ली निवासी दो घायल

उपरोक्त सूचना पर सीसीपीएस देहरादून पर धारा 501/505 आईपीसी व 66 सी आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

FIR कॉपी

Related Articles

हिन्दी English