180 किलो का फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, अवैध काम करता था वर्दी में

ख़बर शेयर करें -

फिरोजाबाद : टूंडला राजा ताल पुलिस को  बड़ी कामयाबी मिली है। 180 किलो के फर्जी इंस्पेक्टर को राजा ताल पुलिस ने पकड़ा है।

टूंडला की राजा ताल चौकी के जरौलीकला कट से पकड़ा गया करीब दो कुंटल का फर्जी इंस्पेक्टर।रात के अंधेरे में इंस्पेक्टर की फर्जी वर्दी पहन करता था हाईवे पर गाड़ियों को रोक चेकिंग।इंस्पेक्टर की वर्दी में गाड़ी रोक चेकिंग करने के साथ करता था अवैध वसूली और उसका कहना है कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में वह वर्दी पहन कर घूमता था।

ALSO READ:  विपक्ष के लोग राजनीति के लिए दुष्प्रचार का माध्यम चुनते हैं, जो इस बार निकाय चुनाव में क्षेत्रवाद की राजनीति कर देखने को मिला-प्रेम चंद अग्रवाल

मुखबिर की सूचना पर टूंडला राजा ताल चौकी इंचार्ज गौरव शर्मा व आरक्षी चालक राहुल चौधरी व उनकी टीम ने कल रात फर्जी इंस्पेक्टर को जरौलीकला से धर दबोचा। टूंडला पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए फर्जी इंस्पेक्टर का नाम मुकेश यादव पुत्र रामकिशन यादव,निवासी गाजियाबाद बताया है।

जिसके पास से बरामद हुई एक दिल्ली नंबर की वैगनआर गाड़ी दो फर्जी आधार कार्ड कुछ पैन कार्ड और इंस्पेक्टर की फर्जी फुल यूनिफॉर्म। बताया गया है कि कई दिनों से यह फर्जी इंस्पेक्टर के रूप में हाईवे पर खड़े होकर गाड़ियों को रोक कर करता था अवैध वसूली। क्षेत्राधिकारी टूंडला हरि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी का टूंडला सीएचसी पर मेडिकल कराकर जेल भेजा दिया गया है। उम्मीद है हाइवे पर वसूली के कई केस मुकेश की गिरफ्तारी से खुलेंगे।

Related Articles

हिन्दी English