ऋषिकेश : “5 स्टार होटलों जैसी सुविधा” मिलेगी इस बार चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं को ‘टॉयलेट’ में

यात्रा बस अड्डे पर निर्माणाधीन हाईटेक शौचालय का महापौर ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -
  • कार्यदायी संस्था को 10 दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने के मेयर अनिता ममगाई ने दिए निर्देश

ऋषिकेश : कहते हैं सबसे आराम दायक जगह कोई है तो वह टॉयलेट, जब इंसान टॉयलेट करने जाता है उसके बाद जो आनंद आता है वह कहीं नहीं. उस दौरान अगर आपको सुविधाएँ मिल जाएँ तो सोने पर सुहागा….ऋषिकेश में भी यही होने जा रहा है. नगर निगम इस जद्दोजहद में लगा है इस बार टॉयलेट में फाइव स्टार होटल्स वाली सुविधा दी जाये. जो भी चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु या पर्यटक आते हैं उनको फाइव स्टार जैसी सुविधा उपलब्ध हों.

उसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ नगरी आने वाले श्रद्वालुओं को अब यात्रा बस अड्डे पर पांच सितारा (5 स्टार) होटलों जैसे चमचमाते शौचालय की सुविधा मिलेगी। यात्रा बस अड्डे पर हाईटेक शौचालय का निरिक्षण करती हुई मेयर अनिता ममगाई उक्त निर्माणाधीन शौचालय का नगर निगम मेयर अनिता ममगाई ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाते हुए दस दिन के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज होने को है।तमाम आवश्यक निर्माणाधीन कार्य समय पर मुक्कमल होने बेहद आवश्यक हैं।स्वच्छ भारत मिशन एवं 14 वित्त आयोग की मदद एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से ऋषिकेश में बनवाए जा रहे शौचालयों की मेयर खुद मॉनिटरिंग कर रही मेयर ने बताया कि जल्द ही उक्त प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा बस अड्डे पर हाईटेक शौचालय के निर्माण से यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।ऋषिकेश को चार धाम यात्रा का गेट कहा जाता है, ऐसे में यहाँ पर देश विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं. इस बार दो वर्ष बाद कोरोना का खौफ कम हुआ है ऐसे में पर्यटक और श्रद्धालु काफी संख्या में आने की उम्मीद है.ऐसे में ऋषिकेश के लिए चुनौती भी रहेगा यात्रा का संचालन करवा पाना इस बार. इस बार शहर के सामने नयी चुनौतियां खड़ी मिलेंगी

ALSO READ:  राजकीय चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई सक्शन मशीन,अंग्वाल वेलफेयर सोसाइटी फिर आगे आयी

इस दौरान सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, सुरभि लोक संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, पार्षद विजय बडोनी, चेतन चौहान , कमला गुनसोला, भगवती प्रसाद रतूड़ी , चरणजीत सिंह , JE तरुण लखेड़ा , विनय बलोधी, संदीप रतूड़ी , सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल , अभिषेक मल्होत्रा , सुभाष सेमवाल आदि मोजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English