हरिद्वार में फर्जी जमीन रजिस्ट्री के चेहरे बेनकाब, प्रकाश में आए 5 आरोपी दबोचे

ख़बर शेयर करें -
  • कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नित नई सफलताएं हासिल करती हरिद्वार पुलिस, 5 को भेजा जेल
हरिद्वार :   दिनांक 08/09/24 को वादी बालेश्वर पुत्र जम्मन निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा दी गई तहरीर पर राहुल व मुकेश पर जमीन दिलाने के नाम पर शिकायतकर्ता से 3,50,000/- रुपये की धनराशि धोखाधडी से हड़पने लेने के आरोप में थाना भगवानपुर पर नामजद मु0अ0सं0 704 / 2024 पंजीकृत किया गया।मामले की गहरे से छानबीन कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी थाना भगवानपुर पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर कड़ी मेहनत करते हुए दिनांक 5/11/24 को थाना क्षेत्र के अलग–अलग स्थानो से नामजद आरोपी राहुल कुमार व मुकेश को दबोचा। पूछताछ करने पर प्रकाश में आए अन्य आरोपी सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित, जितेन्द्र को बड़ा रविदास मंदिर के पास से पकड़ा गया।
मुख्य आरोपित ने भू-स्वामी के जमीन विक्रय करने से मना करने पर मुनाफे के लालच में फर्जी रजिस्ट्री का ताना-बाना बुना था तथा रिस्तेदार के जरिए फर्जी भू-स्वामी खड़े कर कूटरचित पहचान पत्रों के जरिए 3.50 बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री की थी। इस दौरान आरोपियों ने वादी व उसके पार्टनर अफजल से 3.50 बीघा बेचने का सौदा 3,50,000.00 रु0 में तय किया व अलग-अलग बार में यूपीआई आईडी के माध्यम से कुल एक लाख रुपये (50,000.00 रु0, 10,000.00 रु0 व 40,000.00 रु0) राहुल के खाते में प्राप्त किए गये एवं शेष 2,50,000.00 रु0 नगद लिए।
पकड़े गए आरोपी-
1- राहुल कुमार पुत्र महिपाल निवासी डाडापट्टी थाना भगवानपुर हरिद्वार
2- मुकेश पुत्र बलजीत सिंह नि0 डाडापट्टी थाना भगवानपुर हरिद्वार
3- सुखविन्द्र उर्फ पंडत पुत्र सुन्दर नि0 मौ0 कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार
4- अंकित पुत्र सुन्दर नि0 मौ0 कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार
5- जितेन्द्र पुत्र बलजीत नि0 मौ0 कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार

Related Articles

हिन्दी English