ऋषिकेश :शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे एम्स ऋषिकेश व रोटरी क्लब ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : श्यामपुर स्थित शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे एम्स ऋषिकेश व रोटरी क्लब ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में एक नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को नेत्रदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

शिविर में विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को नेत्रदान महादान से संबंधित जानकारी एम्स के कर्मचारियों द्वारा दी गई, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी नेत्रदान जागरुकता के लिए प्रेरित किया। नेत्रदान महादान संकल्प पत्र सहमति से भरवा गए। विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान नेत्रदान महादान जागरूकता अभियान‌ में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने का प्रयास है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया नेत्रदान ही एक ऐसा पुण्य काम है जिसे आदमी की मृत्यु होने के उपरांत ही निकाला जाता है।एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो जरूरतमंद व्यक्ति की आंख में रौशनी लौटाई जा सकती है।इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के नेत्र विभाग महिपाल चौहान, सुश्री बिंदिया भाटिया,आलोक, रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव संजीव शर्मा, कार्यक्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर विघालय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य अक्षत चौहान, गोपाल, एवं विद्यालय के अध्यापक तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English