आबकारी टीम ऋषिकेश का माया मार्किट गुमानीवाला में छापा, विभु जी पटेल गिरफ्तार

ऋषिकेश : शनिवार को आबकारी टीम का छापा पडा माया मार्किट गुमानीवाला में. आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार, दिनांक 25.10.2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर माया मार्केट गुमानीवाला से विभु जी पटेल पुत्र प्रेम सिंह पटेल निवासी खांड गांव ऋषिकेश को अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के कब्जे से 25 अधधे ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की 21 पव्वे 02 अधधे आईबी व्हिस्की बरामद हुई अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।




