आबकारी टीम ऋषिकेश का छापा गोविन्द नगर इलाके में, महिला अभियुक्ता गिरफ्तार


ऋषिकेश : बुधवार को आबकारी टीम का छापा पडा गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी इलाके में. एक अभियुक्ता संतोष पत्नी राजेश को गिरफ्तार किया है. आबकारी ऋषिकेश टीम के छापेमारी में. उसके कब्जे से 110 पव्वे माल्टा देशी शराब बरामद हुये. इसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किए गया है. आबकारी टीम में उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, हेमंत सिंह राकेश नाथ एवं आबकारी सिपाही आशीष चौहान शामिल रहे। अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की छापेमारी निरंतर जारी रहेगी।