ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश की मनसादेवी में अभियुक्त कुलवंत सिंह के घर पर रेड, गिरफ्तार

ऋषिकेश : सोमवार देर शाम आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मनसादेवी स्थित अभियुक्त कुलवंत सिंह पुत्र करनैल सिंह के घर छापा मारकर 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना उपस्थित रहे।