ऋषिकेश ; आबकारी विभाग ऋषिकेश द्वारा अवैध कच्ची शराब बिक्री की सूचना पर आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में टीम द्वारा मंगलवार देर शाम, यानी दिनांक 16.12.2025 को मनसा देवी गुमानीवाला में दो घरों में दविश देकर कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. किशन सिंह पुत्र इंदर सिंह के घर से 20 पनियों में पैक की गई. लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई तथा मनसा देवी में ही सज्जन सिंह पुत्र पठाना सिंह कि घर से 35 पनियों में पैक की गई. लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। दोनों अभियुक्तौ को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया. आबकारी टीम में उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश उनियाल, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार, आशीष चौहान एवं महिला कांस्टेबल रेशमा चौहान सोनम पवांर शामिल रहे।