आबकारी ऋषिकेश की दबिश छिद्दरवाला में रेस्टोरेंट में, एक गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :सोमवार को आबकारी टीम और जनपदीय प्रवर्तन देहरादून व क्षेत्र 3 ऋषिकेश टीम द्वारा दबिश दी गयी रेस्टोरेंट में  छिद्दरवाला इलाके में.  आबकारी निरीक्षक प्रेरणा विष्ट  के नेतृत्व में दबिश दी गयी थी. जिसमें एक अभियुक्त अशोक रावत  40  पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की,  10 अद्धे,  whisky, 30 सोलमेट ब्लू व्हिस्की,21 Godfather beer can, 05 MCD no1 व्हिस्की बरामद की गयी है.   अभियुक्त अशोक रावत   पुत्र शिव सिंह रावत निवासी  गाढ़ी  श्यामपुर, सत्यनारायण मंदिर रोड, थाना ऋषिकेश जिला देहरादून के बम्बो रेस्टोरेंट छिद्रवाला से गिरफ्तार किया गया है.  अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है.
ALSO READ:  UP : लखनऊ में उत्तरायणी कौथिक 2026 में शामिल हुए मंत्री सुबोध उनियाल, प्रवासी उत्तराखंडियों के योगदान की सराहना की

Related Articles

हिन्दी English