श्यामपुर में आबकारी ऋषिकेश टीम का रेस्टोरेंट और मनसा देवी इलाके में घर पर रेड, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश की रेड, दो जगहों पर एक रेस्टोरेंट में श्यामपुर इलाके में और दूसरी जगह मनसा देवी गुमानीवाला में घर पर. दोनों जगहों से एक एक ब्यक्ति गिरफ्तार. जिला  इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार,  दिनांक 22 जून को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा श्यामपुर क्षेत्र में ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर छापेमारी कर आजाद सिंह को गिरफ्तार कर 1 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
—————–
बिष्ट का अनुसार,  दिनांक 22 जून को आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र  से 48 पाउच जिसमें कुल  50 लीटर कच्ची शराब भरी हुई है,अभियुक्त भजन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला के घर से बरामद की गई, कच्ची शराब को पाउच में भरकर बिक्री की जा रही थी,अभियुक्त को धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया,टीम में जिला  आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, गोविंद, अंकित, हेमंत, आशीष चौहान सम्मिलित रहे। आपोक बता दें, ऋषिकेश ड्राई इलाका है.

Related Articles

हिन्दी English