रुषा फार्म इलाके में आबकारी ऋषिकेश टीम का छापा, एक महिला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  • आबकारी ऋषिकेश टीम की लगातार छापेमारी जारी, रुषा फार्म से एक महिला गिरफ्तार 
  • मौके से लहन और देशी शराब भी बरामद की, प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में हुई छापेमारी 

ऋषिकेश :आबकारी विभाग ऋषिकेश टीम ने देर रात गुरु रानी रुषा फार्म इलाके में छापा मारा. रात के अँधेरे में हुई छापेमारी में घर से एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला का नाम है जमुना क्षेत्री  पत्नी छविराम. टीम ने मौके से लगभग 100 किलो  लहन 15 लीटर कच्ची  शराब बरामद की है. लहन को वहीँ पर नष्ट कर दिया है. अभियुक्ता के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट , हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना उपस्थित रहे।आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के अनुसार आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी.

ALSO READ:  बैंक मनेजर डूबा तालाब में, बैचलर पार्टी मानाने गए थे, २ अक्तूबर को थी शादी

Related Articles

हिन्दी English