आबकारी ऋषिकेश टीम का छापा, चंद्रेश्वर नगर में एक ब्यक्ति गिरफ्तार

ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध लगातार छापेमारी कार्रवाई के दौरान आज दिनांक 04.11.2025 को टीम द्वारा चंद्रेश्वर नगर में एक घर में छापा मारा गया घर की तलाशी लेने पर 64 पाउच टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब बरामद हुए. अवैध शराब बिक्री करते मौके पर अभियुक्त लाल बहादुर साहनी पुत्र गणेश साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. टीम में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश, प्रधान आबकारी सिपाही दीपा डोबरियाल एवं आबकारी सिपाही अंकित कुमार, आशीष चौहान शामिल रहे।



