आबकारी ऋषिकेश टीम का दो जगह छापा, एक महिला समेत दो गिरफ्तार
आशा देवी पत्नी गोपाल सिंह निवासी मनसा देवी भी गिरफ्तार


ऋषिकेश : रविवार को दिनांक 3 अगस्त को प्रातः प्रारंभ किए गए अभियान जिसमें आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक घर में दबिश कर घर के आंगन में बनाए गए गड्ढे के भीतर से 50 पाउच जिसमें लगभग 750 ml कच्ची शराब भरी है. कुल शराब लीटर में 37.5 लीटर,जब्त की गई. यहाँ से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। महिला का नाम आशा देवी पत्नी गोपाल सिंह, निवासी मनसा देवी है.

आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार, अभियान को आगे हुए, प्रातः लगभग 11 बजे आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मुखबिर खास से अवैध कच्ची शराब के भंडारण की सूचना प्राप्त होने पर रुसा फार्म में एक व्यक्ति को 50 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, प्रत्येक पाउच में लगभग डेढ़ लीटर कच्ची शराब भरी हुई है. बरामद कुल कच्ची शराब की मात्रा 75 लीटर लगभग गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण मंगत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी भोगपुर थाना जसपुर जिला उद्यम सिंह नगर को मौके से गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया.कुल बरामद कच्ची शराब का विवरण 112.5 लीटर कुल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की संख्या .2 ( एक महिला, एक पुरुष)।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश,हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह,अंकित कुमार, आशीष चौहान सम्मिलित रहे।
