आबकारी ऋषिकेश टीम का छापा, काशीपुर से शराब ला कर ऋषिकेश में बेचने आया, गिरफ्तार हुआ कार सीज

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : प्रदेश में निकाय चुनावों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एवं आबकारी आयुक्त  के अवैध शराब की रोकथाम के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 17 जनवरी को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा 104 पाउच जिसमें 156 लीटर कच्ची शराब भरी हुई चार पहिया वाहन ऑल्टो कार  एक अभियुक्त के साथ हिरासत में लिया गया है, कच्ची शराब काशीपुर से ऋषिकेश के मंशादेवी क्षेत्र  में बिक्री हेतु लाई जा रही थी. अभियुक्त सुखविंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी  बाजपुर उधम सिंह नगर के विरुद्ध धारा 60/72आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही आशीष प्रकाश,अर्जुन सिंह,अंकित,एवं राकेश एवं हेमंत सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English