आबकारी ऋषिकेश का छापा दो जगह, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को  आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा गुमानीवाला में मेहर फार्म रेस्टोरेंट में अबैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान रेस्टोरेंट संचालक आशीष मेहर मौके से फरार हो गया.  रेस्टोरेंट की तलाशी लेने पर 12 बोतल 02 अधधे 04 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई.  रेस्टोरेंट संचालक आशीष मेहर पुत्र बच्चन सिंह निवासी गुमानी वाला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
दूसरी लोकेशन की बात करें तो,  आबकारी इंस्पेक्टर  प्रेरणा बिष्ट के अनुसार,  आबकारी टीम जनपदीय प्रवर्तन देहरादून द्वारा जे0 जे 0 ग्लास फैक्ट्री श्यामपुर बाईपास ऋषिकेश में अबैध शराब की बिक्री की सूचना पर दबिश दी गई.  दबिश के दौरान विनीत पुत्र  मुन्नी सिंह  दुकान की तलाशी लेने पर अलग अलग ब्रांड के 70 पव्वे अंग्रेजी शराब 46पाउच माल्टा देशी शराब एवं 18 B P आधा अंग्रेजी शराब बरामद हुई. अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Related Articles

हिन्दी English