ऋषिकेश में ताड़बतोड़ छापेमारी आबकारी, ३ जगहों से १ महिला समेत ४ गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • आबकारी विभाग ऋषिकेश द्वारा की गई कार्यवाही
  • तीन जगह रेड, एक महिला समेत ४ गिरफ्तार, शराब भी बरामद 
ऋषिकेश :  दिनांक 30.01.2026 को  प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश व जनपदीय प्रवर्तन देहरादून द्वारा ऋषिकेश बस अड्डा , चंद्रेश्वर नगर , जाटव बस्ती आदि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु प्रवर्तन अभियान चलाया जिसमें  03 पुरूष व 01 महिला को अवैध शराब बिक्री करते हुये गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 210 पाउच देशी शराब माल्टा,  264 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तगणों का विवरणः-
1. आकाश गौड़ पुत्र हेमराज गौड़ निवासी चंद्रेश्वर नगर।
2. रोहन जाटव पुत्र परमजीत जाटव निवासी पुरानी जाटव बस्ती ।
3. गुड़िया पत्नी सुरेंद्र निवासी चंद्रेश्वर नगर।
4. दिनेश कुमार पुत्र श्रीनाथ साह निवासी सिवान बिहार
आबकारी विभाग अवैध शराब के विरूद्व सख्त व सतर्कः-  जनता से सहयोग की अपील
ALSO READ:  UK : थानों भोगपुर में आयोजित हुआ आयुष्मान शिविर, 150 से अधिक आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाए गए

Related Articles

हिन्दी English