ऋषिकेश में हैदराबादी बिरयानी रेस्टोरेंट में आबकारी की रेड, एक गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  आबकारी आयुक्त  द्वारा क्रिसमस एवं नववर्ष पर चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान जिसकी निगरानी संयुक्त आबकारी आयुक्त  रमेश चौहान  कर रहे हैं.  दिनांक 29/12/ 2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में  निकट श्यामपुर फाटक के पास हैदराबादी बिरयानी रेस्टोरेंट से  01 अभियुक्त बाबू कश्यप पुत्र ताराचंद कश्यप निवाशी भत्तोंवाला ऋषिकेश को अवैध  शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से क्रमशः 32 पाउच टेट्रा माल्टा देशी शराब व मैकडॉवेल no 01 ke 10 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई । अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, , हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह , दीपा एवं कांस्टेबल अंकित कुमार  आशीष चौहान , रेशमा , सोनम सम्मिलित रहे।
ALSO READ:  UK : रुड़की–देवबंद रेल लाइन कमीशन, ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना 94% पूर्ण, CM से मिली DRM मुरादाबाद

Related Articles

हिन्दी English