रुषा फार्म गुमानीवाला में घर पर आबकारी की रेड, एक गिरफ्तार

ऋषिकेश : सोमवार को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में शमशेर सिंह पिता बलवंत सिंह निवासी रूषाफॉर्म गुमानीवाला के घर से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया,टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, दीपा डोबरियाल व आबकारी सिपाही अंकित कुमार,आशीष चौहान, रेशमा व सोनम सम्मिलित रहे।



