ऋषिकेश :हार्डवेयर की दुकान में आबकारी की रेड, चित्रबहादुर गिरफ्तार

ऋषिकेश : आबकारी की रेड गुमानीवाला इलाके में. एक गिरफ्तार. दिनांक 07/01/2026 को आबकारी टीम ऋषिकेश व जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में कैनाल रोड गुमानीवाला स्थित हार्डवेयर की दुकान से 01 अभियुक्त चित्रबहादुर पुत्र प्रेमबहादुर को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से 48 पाउच माल्टा टेट्रा पैक देशी शराब व 20पव्वे व 4 अध्धे मैकडॉवेल’ no.1अंग्रेजी शराब बरामद की गई । अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश , हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह , राकेश नाथ,गोविंद सिह एवं कांस्टेबल अंकित कुमार आशीष चौहान , रेशमा ,सोनम सम्मिलित रहे।



