ऋषिकेश में ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट में आबकारी की रेड, १ गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : आबकारी ऋषिकेश टीम ने सोमवार को ग्रीन चील्ली रेस्टोरेंट में फिर से दबिश दी. एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी इस रेस्टोरेंट में रेड की थी आबकारी विभाग की टीम ने. आबकारी  इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार, आबकारी विभाग ऋषिकेश द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर श्यामपुर स्थित ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट में छापेमारी कर 30 पाउच माल्टा देशी शराब एवं 16 पव्वे,06 अधधे अंग्रेजी शराब बरामद हुई मौके पर अभियुक्त विदित पावा पुत्र रामगोपाल निवासी भट्टों वाला गुमानी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
ALSO READ:  ऋषिकेश : गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रही उक्रांद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

Related Articles

हिन्दी English