आबकारी विभाग ऋषिकेश टीम ने नेहरु ग्राम में घर के अन्दर बने गोदाम से 50 पेटी शराब जाफरान बरामद की, एक गिरफ्तार

ऋषिकेश : आबकारी विभाग का छापा नेहरु ग्राम में एक घर में. घर के अन्दर बने गोदाम से 50 पेटी देसी शराब जाफरान की है बरामद. एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का नाम आभास कुमार पुत्र सदानंद साहा है, निवासी रिंग रोड जोगीवाला देहरादून. टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह आशीष प्रकाश गोविन्द सिंह,अंकित कुमार,आशीष सम्मिलित रहे।