नटराज चौक के पास से आबकारी विभाग की छापेमारी में कार से 10 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्त में

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : आबकारी विभाग की छापेमारी में 10 पेटी देशी शराब बरामद की है. दो को गिरफ्तार किया है. आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा नटराज चौक के पास से 10 पेटी देसी शराब जिसे  हुंडई आई20 कार से तस्करी कर देहरादून से ऋषिकेश क्षेत्र में बिक्री के लिए   लाया जा रहा था.  शाराब और कार  जब्त कर कुल दो अभियुक्तों सुरेश निवासी  चकराता रोड,  देहरादून एवम पारस  निवासी तल्ला नंगल कुल्हान देहरादून के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल, अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित शामिल रहे.

Related Articles

हिन्दी English