एम्स ऋषिकेश पहुंचकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने जाना हाल शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वरानंद महाराज का



ऋषिकेश : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एम्स पहुंचकर ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वर नंद महाराज का कुशलछेम जाना और महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉक्टरों के अनुसार महाराज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, महाराज शीघ्र स्वस्थ होकर लौटेंगे और हम सबका पुनः मार्गदर्शन करेंगे, ऐसी मां गंगा से प्रार्थना करते है। आपको बता दें, सोमवार शाम को भर्ती हुए थे उसके बाद डॉक्टर के अनुसार निमोनिया की शिकायत थी।
साथ में महानगर अध्यक्ष ऋषिकेश राकेश सिंह एडवोकेट, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, वैशाख सिंह पयाल, अतुल यादव, नरेंद्र सिंह रांगढ़, ऋषि सिंघल, रमेश चौहान, महंत शुभम गिरि, आदि लोग मौजूद रहे।