ऋषिकेश : पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के हेल्थ के मामले में एम्स ने दी जानकारी, एडवांस्ड जांचों की रिपोर्ट आने तक अस्पताल में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहेंगे
ऋषिकेश : अपडेट- सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न में अपने पुत्र के साथ रूटीन चैकअप के लिए एम्स ऋषिकेश आए। जहां उन्होंने चिकित्सकों से अपने नियमित स्वास्थ्य की जांच कराई और परामर्श लिया।
खबर लिखने तक उनकी जांचें चल रही थी। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि सामन्य जांचों से यह पाया गया कि जनरल साहब का स्वास्थ्य ठीक है, मगर एडवांस्ड जांचों की रिपोर्ट आने तक उन्हें अस्पताल में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।