ओलंपिक धावक रेबेका की हत्या, एक्स ब्वायफ्रेंड पर आरोप 

ख़बर शेयर करें -

खेल जगत से खौफनाक खबर आ रही है.  युगांडा की ओलंपिक मैराथन धावक रेबेका चेप्टेगी की हत्या कर दी गयी है.  रेबेका को जला कर मारा गया है. आरोप  रेबेका के एक्स बॉयफ्रेंड पर है. सूचना के मुताबिक़,  पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. इस मामले में  युगांडा की ओलंपिक समिति ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है x पर. घटना में धावक  केन्या के एंडेबेस स्थित उनके घर पर हुए हमले में चेप्टेगी 80 प्रतिशत जल गई थी जहाँ वह ट्रेनिंग ले रही थी.   पुलिस मामले में जांच कर रही है.

रेबेका बेहतरीन एथलीट थी. उन्होंने पेरिस ओलंपिक की मैराथन प्रतियोगिता में युगांडा का प्रतिनिधित्व किया था. केन्या-युगांडा सीमा पर ट्रांस-नोजिया क्षेत्र में उनका अपना घर था. यहीं पर वह अपने एथलेटिक करियर के लिए प्रशिक्षण लेती थीं.अधिकारियों के मुताबिक रेबेका का एक्स ब्वायफ्रेंड डिक्सन नदीमा मारांगच उसके घर में जाकर छिप गया था. इल दौरान रेबेका अपने बच्चों के साथ चर्च में थी. जब वह चर्च से लौटी तो घर में घुसते ही मारगंच ने उसपर हमला कर दिया. धाविका जमीन पर गिर गई तो उसे पीटने लगा और फिर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी. इस दौरान चीखती चिल्लाती रही और फिर कुछ देर बाद बेसुध होकर गिर गई. रेबेका का अपने पुराने ब्वायफ्रेंड से किसी बात को लेकर पुराना विवाद था. रेबेका की चीख सुनकर आसपास से पड़ोसी दौड़कर पहुंच गए.  किसी तरह आग बुझाकर रेबेका को मोई टीचिंग एंड रेफरल हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती किया गया. मारगंच भी इस दौरान थो़ड़ा झुलस गया था. रेबेका को आसीयू में रखा गया था जहां उसकी हालत काफी गंभीर थी. डॉक्टरों के मुताबिक वह 80 फीसदी तक जल चुकी थी. कुछ देर जिंदगी से संघर्ष के बाद उसने दम तोड़ दिया.

ALSO READ:  देहरादून में हुए फर्स्ट इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश आईडीपीएल से रेनबुकाई की टीम के 19 बच्चों ने प्रतिभाग किया

Related Articles

हिन्दी English