सिद्धू के हार के बाद भी तेवर बरकरार…हाईकमान पर भी बरसे बोले मुझे गिराने वाले 100 गुना नीचे गिरे

ख़बर शेयर करें -

पंजाब : नवजोत सिंह सिद्धू हार के बाद भी फायर ब्रांड बने हुए हैं. लेकिन इस बार हाई कमांड पर ही बरस गए. पंजाब में कई चेहरे हार गए, खुद चन्नी हार गए. बातों बातों में चन्नी को सीएम चेहरा बनाये जाने को लेकर भी सिद्धू ने हमला बोलै है. हार के बाद सिद्धू बोले जनता ने सही किया, बोले जनता ने परंपरागत राजनीतिक सिस्टम को खारिज कर दिया है, जो अच्छी बात है।

सिद्धू ने कहा, ‘यह बदलाव की राजनीति है। मैं पंजाब के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने इस तरह का अच्छा फैसला लिया है। पुरानी व्यवस्था को खत्म करके लोगों ने नई नींव रखी है। लोगों ने बड़ा बदलाव किया है और वे गलत नहीं हैं।’ अमृतसर पूर्व सीट से खुद ‘आप’ कैंडिडेट जीवन ज्योत कौर के हाथों हारने वाले सिद्धू ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य पंजाब का विकास करना है। मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं और हमेशा साथ रहूंगा। जो भी पंजाब से प्यार करता है, वह हार और जीत की परवाह नहीं करेगा।’

ALSO READ:  BJP पार्षद प्रत्याशियों देहरादून की लिस्ट हुई जारी

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुद्दा एक ही है कि कैसे पंजाब को जीत दिलाई जाए। यही नहीं एक बार फिर से उन्होंने पार्टी के ही नेताओं पर हमला बोला। सिद्धू ने कहा, ‘जिन लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू के लिए गड्ढा खोदने का काम किया था, वे 100 गुना नीचे जा गिरे। तीन से 4 मुख्यमंत्री हार चुके हैं। यह आपके कर्म ही हैं। जैसा आपने बोया था, वैसा ही काटेंगे।’ यही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने संकेतों में ही इस हार के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस बनाए जाने को जिम्मेदार ठहराया है। इसके लिए सिद्धू ने पार्टी हाईकमान पर भी हमला बोला है। सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से चन्नी के नाम का ऐलान कर दिया गया और मैं उनके साथ अंत तक खड़ा रहा। लेकिन उनके तेवरों और बयानों से लगता है आने वाले दिन हाई कमाण्ड उनको कितने दिन सहन करेगा ?

Related Articles

हिन्दी English