रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवाज की तरफ से हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवाज की अध्यक्ष डाॅ शुभांगी  रैना और सचिव माधवी गुप्ता के द्वारा हिन्दी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया।ऋषिकेश। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवाज़ द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पाशुलोक, विस्थापित में शनिवार, दिनाँक १३ सितंबर को हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को RYLA प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, क्लब के जिला प्रोजेक्ट “नन्हे दीपक” के अंतर्गत जरूरतमंद विद्यार्थियों एवं विजेताओं को रोटरी स्कूल बैग वितरित किए गए।कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु  असिस्टेंट गवर्नर ज़ोन-20 रोटेरियन विकास गर्ग, डिसट्रिक कार्यकारी सचिव रोटेरियन पंकज पांडेय एवं डिसट्रिक सह सचिव रोटेरियन रवि कौशल, दिवाज़ क्लब की अध्यक्षा शुभांगी रैना, सचिव माधवी गुप्ता एवं चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल, विद्यालय के कोर्डिनेटर संदीप राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन गणमान्य अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शिक्षा में निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया।रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवाज़ की इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना है।

Related Articles

हिन्दी English