खदरी खड़क मांफ में घर के अन्दर घुसा कोवरा, पर्यवारणविद विनोद जुगलान ने किया रेस्क्यू

ऋषिकेश : ग्राम सभा खदरी खड़क माफ अंतर्गत दिल्ली फार्म निवासी दीपक रतूड़ी के घर में देर शाम सांप के घुस आने से हड़कम्प मच गया । सांप निकल आने की सूचना अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पर्यावरणविद डॉ विनोद प्रसाद जुगलान को दी गई। सूचना का त्वरित संज्ञान लेते हुए वन्यजीव प्रेमी पर्यावरण विद विनोद प्रसाद जुगलान ने मौके पर पहुंच कर सांप को रेस्क्यू किया।उन्होंने बताया कि यह एक वयस्क स्पेक्टीकल कोबरा है जो अत्यधिक विषैला होता है। आसपास के खेतों से निकलकर घर में प्रवेश कर गया था। यद्यपि यह एक विषैला जीव है और इसके सर्प दंश और लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है।लेकिन सत्य बात यह भी है कि इन वन्यजीवों से प्रकृति के संरक्षण में मदद मिलती है।इस लिए कहा गया कि की जीव से वन और वन से जीवन। वन रहेंगे तो हवा पानी और जीवन मिलेगा। हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए वन्य जीवों को मारना नहीं चाहिए।किसी भी वन्यजीव के आबादी क्षेत्र में आमद की सूचना वन विभाग या प्रशिक्षित वन्य जीव प्रेमी को देनी चाहिए। सांप को पकड़ते ही भीड़ ने राहत की सांस ली।जिसे सुरक्षित प्राकृतिक सुवास प्रदान करते हुए गंगा तट स्थित जंगल में छोड़ा गया।महावीर प्रसाद,विजय राम,आशुतोष रतूड़ी, अंशिका ने सांप पकड़ने पर सर्प मित्र डॉ विनोद प्रसाद जुगलान का आभार जताया।



