खदरी में 8 फिट और वजन 17 से 18 किलो ग्राम का अजगर रेस्कू किया पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने

ऋषिकेश : राजाजी टाईगर रिजर्व और आसपास के घने जंगलों से खतरनाक वन्यजीवों की आमद लगातार बढ़ गयी है।सोमवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के निकट रहने वाले स्थानीय ग्रामीण मोहन सिंह कुकी ने सूचना दी कि उनके आवास कच्चे छप्पर के अंदर एक भारी भरकम अजगर बिस्तर के समीप रेंग रहा है।जब तक वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने अजगर को रेस्क्यू करने के लिए घर में प्रवेश किया तो वह सरपट छप्पर की छत पर लगे बांस पर लिपट गया।जिसको बमुश्किल जद्दोजहद के बाद जुगलान ने स्थानीय युवाओं की मद्दद से रेस्क्यू किया।जुगलान ने बताया कि यह इंडियन रॉक पाईथन प्रजाति का युवा अजगर है।जिसकी लंबाई 8 फिट और वजन 17 से 18 किलो ग्राम होगा।रेस्क्यू के बाद उक्त अजगर को प्राकृतिक सुवास के लिए जंगल में सुरक्षित वातावरण में छोड़ दिया गया।इस अवसर पर वन्यजीव छायाकार अखिल भण्डारी,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुलियाल,अभिषेक, अभिनव भण्डारी,शेखर सिंह मौजूद रहे।