इंजीनियरिंग का छात्र डूबा गंगा नदी में मस्त राम घाट पर, SDRF ने किया शव बरामद

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  थाना लक्ष्मण झूला कि सूचना पर  मस्तराम घाट पर कोई युवक नहाने के दौरान डूब गया.  SDRF डीप डाइविंग  टीम  तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच कर सर्चिंग की गई.  एक सब टीम घटना स्थल के लिए तत्काल आवश्यक रेस्क्यू उपकरण के रवाना हुई. मौके पर थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि 4 दोस्त  गाजियाबाद ABES कॉलेज से जो कि B.Tech द्वितीय वर्ष के छात्र थे.  ऋषिकेश घूमने आए थे चारों दोस्त नदी में नहा रहे थे.  नदी में स्नान के दौरान वैभव शर्मा S/O हेमंत शर्मा R/O  उम्र  20 वर्ष बड़ौत UP का पैर फिसल गया और डूब गया। साथ आए युवकों की निशानदेही पर टीम के डीप डाइवर सुमित नेगी  द्वारा 30 मिनट तक 20- 25 फीट तक डाइविंग कर  गहन सर्च किया गया नदी में  और उक्त युवक   के शव बरामद किया.  फिर  थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।
SDRF टीम में ये थे मौजूद –
SI पंकज सिंह खरोला
Hc अर्जुन सिंह पंवार, ओमप्रकाश 
CT मनमोहन, सुमित

Related Articles

हिन्दी English