एक प्रेम कहानी का अंत…प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा कर जिंदगी को नमस्कार कर दिया
जनपद मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव अतराड़ा निवासी दिनेश त्यागी का बेटा शिवांक ( 24) एमबीए का छात्र था और एक फाइनेंस कंपनी में लोन विभाग में काम करता था साथ ही अपने चाचा के साथ दुकान कर बैठता था. बताया जा रहा है कि शिवांक का पड़ोस के गांव बवनपुरा निवासी सोनाली (22) से लगभग 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोनाली शिवांक के दोस्त दीपांशु की बहन थी। सोनाली खरखौदा में ही एक मेडिकल कॉलेज में क्लार्क के पद पर नौकरी करती थी. इसी बीच शिवांक की दीपांशु की बहन से दोस्ती हो गई और अक्सर वह उसको मेडिकल कॉलेज छोड़कर आता था। इसी बीच शिवांक का रिश्ता उसके परिजनों ने गांव सिखेड़ा में तय कर दिया था । सोमवार को उनकी सगाई हुई थी । वहीं सोनाली के परिजनों ने उसकी शादी खरखोदा निवासी एक युवक से तय कर दी थी और 18 जनवरी को शादी होनी थीबुधवार की सुबह शिवांक घर से दुकान जाने को कह कर निकाला था । बताया जा रहा है कि 10 बजे शिवांक ने अपने चाचा को कॉल करके बताया कि उसने सोनाली के साथ सलवार खा लिया है और वह जागृति विहार एक्सटेंशन में कार में बैठे हैं। परिजन पहुंचे तो कार में शिवांक और सोनाली के मुंह से झाग आ रहे थे । जहां दोनों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार शिवांक ब्रेजा कार में सवार होकर सोनाली के गांव के बाहर पहुंचा घर से सोनाली भी मेडिकल कॉलेज जाने के लिए कह कर निकली और शिवांक के साथ कार में सवार हुई। जिसके बाद दोनों लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गाजीपुर के बाहर पहुंचे वहां सुसाइड नोट लिखा और सल्फर खा लिया। शिवांक और सोनाली का प्यार परवाह नहीं चढ़ सका और दोनों ने एक साथ सल्फर खाया और अब दोनों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि सल्फर खाने के बाद शिवांक ने अपने चाचा को कॉल किया और पूरी घटना बता दिया.मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि कल थाना लोहिया नगर पुलिस को आनंद हॉस्पिटल द्वारा एक मेमो प्राप्त हुआ था । जिसमें बताया गया कि एक युवक और युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया है जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था युवक का नाम शिवांक है। वह कल शाम को ही एक्सपायर हो गया था और युवती जिसका नाम सोनाली है वह कल देर रात एक्सपायर हो गई है। शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला कि यह खरखौदा के रहने वाले हैं और इनमें प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते इन्होंने जहर खाया है । कैसे खाया, कहां खाया, कैसे उनकी बॉडी मिली, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.