ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाने का अभियान जार, 35 से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया


- आगामी यात्रा सीजन के मद्देनजर ऋषिकेश पुलिस का अतिक्रमण अभियान लगातार जारी
ऋषिकेश : आगामी यात्रा सीजन एवं वीकेंड को दृष्टिगत रखते हुए ऋषिकेश नगर के मुख्य-मुख्य मार्गो पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए आज ऋषिकेश पुलिस एवं नगर निगम ऋषिकेश की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई, जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था जिसे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) जया बलूनी व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश सन्दीप नेगी के निर्देशन में ऋषिकेश पुलिस व नगर निगम ऋषिकेश की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण अभियान की कार्यवाही की गयी जो लगातार जारी रहेगी एवं भविष्य में भी समय-समय पर इस संबंध में कार्यवाही की जाएगी ।
अभियान के दौरान निम्न प्रकार से कार्यवाही की गयी-
अतिक्रमण अभियान के दौरान कुल चालान
पुलिस एक्ट –21 चालान किये गये धनराशि- 10500/- का जुर्माना किया गया। 35 से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया.