बाबा काली कमली वाले बगीचे के सामने अतिक्रमण ध्वस्त
JCB मंगवा कर नगर निगम की टीम ने करवाया ध्वस्त
कई लोगों के उजड़े रोजगार, रहा अफरा तफरी का माहौल
रेहड़ी पटरी वालों ने उठाये सवाल, पहले नगर निगम ने अनुमति दी, पर्ची काटी, अब उजाड़ने आ गए
कौन दे रहा है अतिक्रमण को सह ऋषिकेश में….बड़ा सवाल
पिछले एक साल में कुछ रेहड़ीयां थी लेकिन लगते-लगते सैकड़ों रेहड़ीयां, ठेली लग गयी, अधिकतर बाहरी राज्यों के
बड़ा सवाल, रेहड़ी पटरी लगनी क्योँ देते हैं ? कैसे इतनी रेहड़ी लगी ? किसकी अनुमति से ? जबकि नगर निगम के कर्मी प्रतिदिन चक्कर लगाते हैं…तो आँखें क्योँ मूंदी रहती है ? तब एक्शन क्योँ नहीं हुआ ?
ऋषिकेश : एम्स रोड पर बाबा कमली वाले बगीचे के सामने से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. यहाँ पर ठेली, रेहड़ीयां लगी हुई थी काफी समय से. बुधवार को एम्स रोड बाबा काली कमली बगीचे के पास ऋषिकेश नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई। लगभग 100 लोगों का रोजगार तोड़ दिया गया. कई ठेलियों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए. JCB मंगवाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. कल शाम अनाउन्समेंट किया गया था. अपना सामान हटा लें. नहीं तो हटा दिया जायेगा. लेकिन लोग नहीं माने. कुछ लोगों ने आज सुबह सामान अपने हटा लिया था. बुधवार को लोग अपनी आधी टूटी फूटी ठेलियों को लेकर भागे. कुछ ठेलिया जो चलने की स्थिति में नहीं बची. आसपास ही रेहड़ी खड़ी करनी पड़ी। वहां मौजूद रेहड़ी लगाने वाले यशंवत सिंह रावत का कहना था, उन्हूने कई सवाल भी उठाये …उनका कहना था, “हमें खुद ही नगर निगम द्वारा लगाया गया था यानी अनुमति दी थी और रेहड़ी पटरी वालों के लिए केंद्र सरकार ने कानून भी बना दिया है. तो फिर ऋषिकेश नगर निगम अपनी मनमर्जी क्यों चल रहा है ? वेंडिंग जोन कौन बनाएगा ? ऋषिकेश नगर निगम की टीवीसी क्या कर रही है ? पर्दे के पीछे से राजनीति कौन कर रहा है ? क्या अधिकारी सरकार को बदनाम करना चाह रहे हैं ? या इसके पीछे सरकार की कोई चाल है? जनप्रतिनिधियों की एक न सुनना कुछ दिनों बाद नगर निगम के चुनाव होना सरकार की फजीहत करना है. यह सब क्या चल रहा है? एक तरफ सरकार बेवकूफ बनाती है और चुनाव के वक्त यह लोग भी बेवकूफ बनाएंगे कि हमने इतने रोजगार दिए केंद्र सरकार यह कर रही है राज्य सरकार यह कर रही है और नगर निगम यह कर रहा है कोई कुछ नहीं कर रहा है सब बेवकूफ बना रहे हैं। खुद ही लाईसेस देते हो खुद ही लोन देते हो खुद ही नगर निगम की पर्ची काटते हो और खुद ही ठेली तोड़ने आ जाते हो। रोजगार छिनने का अधिकार है तुम्हें ? मेरा भारत सरकार से निवेदन है ऋषिकेश नगर निगम पर आज की कार्रवाई को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सुनने में आया कि कार्रवाई में एक व्यक्ति का पैर भी जला है। अभी स्पष्ट पता नहीं है। इस कार्रवाई में ठेली वालों का साथ देने सिर्फ महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष स्थानीय नेता रोमा सहगल भी ठेली रेहड़ी वालों के समर्थन में पहुंची थी”.
कार्रवाई पर मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी का कहना है,“किसी भी व्यक्ति को सरकारी एवं सार्वजनिक स्थान पर कब्जा करने की अनुमति कोई नहीं देता है ।रेहड़ी और ठेली लगाने की अनुमति दी गई है । सार्वजनिक स्थान पर पर छप्पर डालकर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी गई है । रोजगार करिए। चलते-फिरते रहिए। कब्जा नहीं करना है।य़ह कार्रवाई माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश PIL संख्या 117/2023 तथा 2020 के अंतर्गत की जा रही है”.