स्वाट और पुलिस टीम के साथ तीन बैंक लुटेरों की मुठभेड़, तीनों के पैर में लगी गोली

ख़बर शेयर करें -

बुलंदशहर : स्वाट टीम व स्याना पुलिस की बड़ी मुठभेड़। मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग। मुठभेड़ के बाद 3 बैंक लुटेरो को पैर में लगी गोली। तीनों लुटेरो ने 2 अप्रैल को स्याना में हुई बैंक लूट की घटना को दिया था अंजाम।सागर,रवि,चिराग के पैर में लगी गोली. तीनों के पैर में लगी गोली, बैंक लूट के 12 लाख रुपये की नगदी, अवैध असहले, 2 बाइक, बैग आदि बरामद।तीनो बैंक लुटेरे स्याना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे. पुलिस की तो 2 अप्रैल को स्याना के उज्जीवन फाइनेंस बैंक में हुई थी सरेआम 13 लाख 23 हजार 500लूट की वारदात। बैंक कर्मियों ने लगभग ₹18 लाख की लिखाई थी लूट. पुलिस ने आज 1173500 रुपये किए बरामद।

ALSO READ:  उत्तराखंड पीठ के उत्तराधिकारी बने ऋषिकेश के गोपालाचार्य

Related Articles

हिन्दी English