जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़..दो आतंकी होने की सूचना, दोनों तरफ से ठाएँ ठाएँ जारी

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर : दो आतंकियों के होने की   संभावना के बाद  दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ऐसे में दोनों तरफ से लगातार फायरिंग जारी है. उम्मीद है जल्द ही दोनों को जह्न्नुम का रास्ता हमारी सेना /सुरक्षा बल दिखा देंगे.

ALSO READ:  यूपी : विश्व रक्तदाता दिवस पर अंकुरण समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं व समर्पित रक्तदाताओं को मिला सम्मान

पुलिस ने बताया, “पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं.”पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई.हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई है जिनमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये हैं. अब गिने चुने आतंकी बचे हैं घाटी में. लोग भी अब साथ नहीं दे रहे हैं आतंकियों का. ऐसे में आतंक के अंतिम दिन शुरू हो गए हैं धरती में स्वर्ग में.

Related Articles

हिन्दी English