नानकमत्ता गुरूद्वारे में बाबा तरसेम सिंह के हत्यारोपी को ला रही गाड़ी पलटी काशीपुर में, हुआ एनकाउंटर


काशीपुर : घटना उधम सिंह नगर जिले की है. बाबा तरसेम सिंह के हत्यारोपी को ला रही गाड़ी पलटी काशीपुर में उसके बाद सर्वजीत सिंह दरोगा का पिस्टल ले कर फरार हुआ. लेकिन कुछ देर बाद एनकाउंटर हो गया. उसके दोनों पैरों में गोली लगी है. घटना में दरोगा और दो सिपाही घायल हुआ है. सूचना के मुताबिक़, नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर उधम सिंह नगर ला रही थी. पुलिस की गाड़ी काशीपुर में गाड़ी पलट गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी सर्वजीत सिंह का एनकाउंटर कर दिया. सर्वजीत सिंह के दोनों पैरों में गोली लगी है जबकि 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सरबजीत सिंह को काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता में दो बाइक सवार बदमाशों ने रायफल से गोली मारकर डेरा कार सेवा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी थी.
बाबा की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के तरनतारन के गांव मियाविंड निवासी सरबजीत सिंह ने ली थी. हत्या के कुछ दिनों बाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को हरिद्वार के भगवानपुर में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था. मौके पर काशीपुर पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के दूसरे आरोपी सरबजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा थानाध्यक्ष नानकमत्ता संजय कुमार के नेतृत्व में 12 पुलिसकर्मियों की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 लाख के ईनामी सरबजीत सिंह को पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम जब उसे लेकर उधम सिंह नगर आ रही थी, तभी काशीपुर में केवीआर अस्पताल के पास गाड़ी का टायर फट गया जिस कारण गाड़ी पलट गई. उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठाकर सरबजीत सिंह एसआई संजय कुमार की पिस्टल छीनकर फरार हो गया. पुलिस टीम में कॉम्बिंग अभियान चलाकर उसका पीछा किया. इस दौरान सरबजीत सिंह ने गोली चला दी जो कांस्टेबल शुभम सैनी के कंधे में लगी. वहीं गाड़ी पलटने के कारण थानाध्यक्ष नानकमत्ता संजय कुमार के सिर में चोट लगी है तथा एक अन्य कांस्टेबल धनराज भी घायल हुआ है. इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एसपी अभय सिंह के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और घायल सरबजीत सिंह का हाल चाल जाना. घटना के बाद उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में हडकंप मच गया था. बाबा तरसेम सिंह की ह्त्या का सीसीटीवी भी वायरल हुआ था.