टिहरी बाँध का 100 फीसदी हक उत्तराखंड को मिलना चाहिए : अभिनव थापर
#देहरादून : #उत्तराखंड के #राजस्व के लिए- हक की लड़ाई है -थापर
देहरादून : #बरिष्ठ #कांग्रेस #नेता और #अधिवक्ता #अभिनव #थापर ने कहा, राज्य को बने 24 साल होने के बाद भी उत्तराखंड को टिहरी बांध का संपूर्ण हक नहीं मिला। उत्तराखंड को टिहरी बाँध का सम्पूर्ण हक दिलाने के लिए हमारी #हाईकोर्ट #नैनीताल में जनहित याचिका पर गंभीर संज्ञान लिया गया किन्तु 3 वर्षों से सरकार सोयी है।प्रदेश को चलाने के लिये ” राजस्व / आय” सबसे महत्वपूर्ण है और उत्तराखंड को #टिहरी #बाँध का 100% हिस्सा मिलना चाहिए जिससे अगले 80 सालों में लभगभ 5 लाख करोड़ का #राजस्व उत्तराखंड को मिल सकता है। एक प्राचीन सभ्यता को डुबाने वाले टिहरी बाँध के सम्पूर्ण अधिकारों के लिए हम सबको मिलकर संघर्ष करना पड़ेगा। थापर लोगों से अपील की है, हमारे इस प्रयास पर अपना अमूल्य सुझाव दें और इस विषय पर जनजागरण करने की कृपा करें।