(खौफनाक) श्री केदारनाथ में हेलीकाप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग, देखिये वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें -

 

श्री केदारनाथ में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई…हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर न   उतरकर उसके नीचे की साइड में कई चक्कर काटने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे पायलट समेत कुल 7  लोग थे.  सभी सुरक्षित हैं.  हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से  क्होरैश ते -होते बच गया. गनीमत रही  किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हेलीकाप्टर के पिछले हिस्से में  यानी टेल में जरुर नुक्सान हुआ है.

ALSO READ:  उत्तरकाशी : त्रासदी में लापता लोगों को जल्द से जल्द तलाशना हमारी प्राथमिकता- डीजीपी उत्तराखण्ड

वीडियो देखिये।। सौजन्य DD न्यूज़।

Related Articles

हिन्दी English