(खौफनाक) श्री केदारनाथ में हेलीकाप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग, देखिये वीडियो


श्री केदारनाथ में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई…हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर न उतरकर उसके नीचे की साइड में कई चक्कर काटने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे पायलट समेत कुल 7 लोग थे. सभी सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से क्होरैश ते -होते बच गया. गनीमत रही किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हेलीकाप्टर के पिछले हिस्से में यानी टेल में जरुर नुक्सान हुआ है.
वीडियो देखिये।। सौजन्य DD न्यूज़।
#Watch | जब हवा में नाचने लगा हेलीकॉप्टर
केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण हेलीपैड से 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। #kedarnathDham | #Helicopter | #Chardhamyatra pic.twitter.com/rDXN04NnQC
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 24, 2024