चोपड़ा फार्म में हाथी की धमक, कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने गश्त बढ़ाने की मांग की

ऋषिकेश: खदरी-ग्राम पंचायत खदरी के आबादी क्षेत्र में तड़के सुबह हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय हाथी सड़क पर आ पहुंचा। हाथी को आवासीय गलियों में घूमते देख स्थानीय लोग सहम गए। सूचना मिलते ही कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग को इसकी जानकारी दी।इन दिनों खदरी और चोपड़ा फार्म क्षेत्र में हाथियों की लगातार आवाजाही बनी हुई है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह भी चोपड़ा फार्म में हाथी दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल से निकलकर यह हाथी आबादी क्षेत्र तक पहुंचा।
कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने बताया कि खदरी में हाथी की आमद लगातार बढ़ रही है, जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। हाथी कई जगह दीवारें तोड़ चुका है और किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, रात्रि टीम को सक्रिय रखने और अवैध रूप से डंप कचरे व भोजन स्रोतों को हटाने की मांग की, ताकि हाथियों का रिहायशी इलाकों की ओर रुख रोक सकें।



