पशुलोक बैराज से हाथी घुसा अन्दर, मचा हडकम्प, कोई नुक्सान नहीं, वन विभाग मौके पर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पशुलोक बैराज से एक हाथी राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर घुसा गया. रविवार शाम के वक्त एक हाथी सामने गंगा पार से सीधे ऋषिकेश के तरफ आ गया. बैराज पार कर. उसके बाद वीरभद्र हो कर वापस गंगा नदी में चला गया. फिर वापस राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर घुश गया. ऐसे में गौहरी रेंज का स्टाफ और ऋषिकेश रेंज का स्टाफ मौके पर पहुँच चुका था. हाथी के वापस पार्क के अन्दर जाने से वन कर्मियों ने राहत की सांस ली. गौहरी रेंज के रेंजर रमेश कोठियाल के मुताबिक़, सूचना मिलते ही रेंजर शाहब के निर्देश पर टीम गठित कर मौके पर भेजी गयी. वहां से ऋषिकेश रेंज का स्टाफ भी मौजूद रहा. हाथी वापस गंगा नदी पार कर जंगल की तरफ निकल गया है. मौके पर दोनों रेंज की  टीम गश्त कर रही हैं और हाथी पर विशेष नजर बनाये हुए है.

Related Articles

हिन्दी English