ऋषिकेश: ब्यासी में सड़क किनारे खाना खा रहे बस स्टाफ पर हाथी ने किया हमला

ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी के पास देर शाम सड़क किनारे ढाबे पर खाना खा रहे बस के स्टॉप पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। दो घायलों को 108 एंबुलेंस ऋषिकेश हॉस्पिटल लेकर आई है। दोनों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दोनों के नाम हैं जनेश्वर 61 वर्ष पुत्र राजाराम, हिमांशु पुत्र चंद्रभान निवासी श्यामपुर कांगड़ी।
बताया जा रहा है कि तीसरा व्यक्ति भी हमले में घायल हुआ। लेकिन वह एम्बुलेंस में नहीं आया वह स्थानीय बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बाकी 2 घायल व्यक्ति हरिद्वार के श्यामपुर इलाके के रहने वाले हैं। दोनों ही बस के स्टाफ बताए जा रहे हैं। बस को खड़ी कर वे खाना खाने के लिए रुके थे। घटना मंगलवार को देर शाम 9:00 बजे के आसपास की है।
ब्यासी इलाके में आइटीबपी कैंप के पास ढाबे पर खाना खाने के लिए बैठे थे। इसी दौरान अचानक में हाथी आया और हाथी ने एक व्यक्ति को पटक दिया दूसरे पर सूण मारी। दोनों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। वहीं हाथी के हमले के बाद स्थानीय व्यापारियों में भी खौफ है।



