ऋषिकेश : हरिपुर कलां में देर रात युवक पर हाथी का हमला, गंभीर 

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रायवाला इलाके में हरिपुर कलां में देर रात जंगली हाथी ने युवक पर हमला कर दिया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक का नाम सोनू थापा है. ऋषिकेश एम्स युवक को रेफेर किया गया था उसके बाद जौलीग्रांट ले गए परिजन. फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है. मामला सत्यमित्रानन्द इंटर कॉलेज के पास की घटना है. यहाँ पर चार युवक बैठे हुए थे. अचानक जंगली हाथी आ गया उसने एक युवक पर हमला बोल दिया. उसके बाद हाथी को शोर मचाने के बाद जंगल की तरफ खदेड़ा. घायल युवक को एम्स  ले जाया गया. जहाँ उसकी हालत को देखते हुए जौलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया है. ग्रामीणों में रोष है क्यूंकि अक्सर हाथी, गुलदार इलाके में आता है. ऐसे में वन विभाग से गश्त बढाने की मांग की है. वन विभाग भी मौके पर पहुंचा है. लेकिन जवाब वही घिसा पिटा मिला.  आपको बता दें, राजा जी नेशनल पार्क से लगा हुआ इलाका है यह. अक्सर वन्य जीव की आमद बनी रहती है.

Related Articles

हिन्दी English