उत्तरकाशी : 12 दिन से “मनेरी भाली” जल विधुत परियोजना में विधुत उत्पादन ठप, करोड़ों का नुक्सान
उत्तरकाशी।। मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना में पिछले 12 दिनों से विद्युत उत्पादन नहीं हो रहा है।मनेरी भाली परियोजना फेस वन में 90 मेगा वाट विद्युत उत्पादन होता है।
जिससे एक दिन में लाखों रुपए की आय सरकार की होती है लेकिन पिछले 12 दिनों से विद्युत उत्पादन ठप होने के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। वही जल विद्युत निगम के डी जी एम भारद्वाज का कहना है। कि भागीरथी नदी में अत्यधिक गाद आने के कारण विद्युत उत्पादन नहीं हो पा रहा है। गाद कम होने पर फिर से विद्युत उत्पादन शुरू किया जाएगा मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना फेस-1 की तीनों टरबाइन में जनरेशन पिछले 12 दिनों से ठप पड़ा है। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।