ऋषिकेश में ABVP उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश: श्रीदेव सुमन राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश कैंपस में आयोजित होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अभाविप उम्मीदवारों के चुनावी कार्यालय का हरिद्वार रोड पर  उद्घाटन किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उम्मीदवारों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी है।
सोमवार को पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मेयर शंभू पासवान ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों के चुनावी कार्यालय का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने कहा कि छात्र हितों के लिये विद्यार्थी परिषद सदैव अपनी भूमिका निभाता है।डा. अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में ज्ञान, चरित्र और एकता जैसी राष्ट्रवादी सोच को ध्यान में रखते हुए छात्र हितों के लिये संघर्ष किया जाता है। उन्होंने अभाविप से अध्यक्ष पद के उम्मीदरवार मयंक भट्ट और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि रोहित राम को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कार्यालय का श्रीगणेश किया।
इस अवसर पर दर्जाधारी मंत्री सुरेंद्र मोंगा, जिला प्रचारक नितिन, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, भास्कर बिजल्वाण, अभाविप के जिला प्रमुख राम गोपाल रतूड़ी, नगर अध्यक्ष दिनेश पैंयूली, कपिल गुप्ता, पूर्व विभाग संयोजक ताजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रांत प्रमुख कौशल बिजल्वाण, अनिरूद्ध शर्मा, नितिन सक्सेना,पूर्व पार्षद  विपिन पन्त,  विवेक शर्मा, अभिषेक भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English