काशीपुर : हरीश रावत की सभा में मंच पर छुरा लेकर चढ़ा अधेड़, बोला-बोलो जय श्री राम-वीडियो देखिये

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर : काशीपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई बीरवार को। कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जनसभा के बाद अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई, जब जनसभा समाप्त होने के बाद अचानक एक अधेड़ छुरा लेकर मंच पर चढ़ गया इसके बाद यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उसे मंच से नीचे उतारा और उसका छुरा अपने कब्जे में ले लिया.

वीडियो में देखिये छुरे के साथ ब्यक्ति-

 

ब्यक्ति को मंच पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।दरअसल राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। जैसे ही हरीश रावत अपना संबोधन समाप्त करने के पश्चात नीचे उतरे तभी भगवा गमछाधारी अधेड़ अचानक मंच पर पहुंच गया तथा संबोधन स्थल पर पहुंचने के बाद उसने माइक से जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए।

ALSO READ:  ऋषिकेश में  दंगल का पहला दिन,   प्रवीण पहलवान  दिल्ली ने जीता पहला स्थान

वही उसकी इस गतिविधि का कांग्रेस के यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उसका विरोध जताते हुए माइक बंद कर दिया तभी अचानक आक्रोशित अधेड़ ने अचानक छुरानुमा बड़ा सा चाकू निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। तभी आनन-फानन में मौके पर मौजूद यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने अन्य कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ कर बमुश्किल काबू पाते हुए उसका चाकू अपने कब्जे में ले लिया। इस पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस बारे में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने आरोप लगाया कि प्रशासन की यह भारी चूक है। अगर हमारे मुख्यमंत्री के चेहरे हरीश रावत को कोई नुकसान होता तो उसका जिम्मेदार कौन होता।

ALSO READ:  नरेंद्रनगर : श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2025- विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे

उन्होंने कहा कि अधेड़ का साफ तौर पर कहना था कि जय श्रीराम के नारे लगाओ नहीं तो सबको काट दूंगा। इस दौरान उनके तथा उनके साथियों के द्वारा उसे पकड़कर और उसे चाकू छीनकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं इस पूरे मामले पर फोन पर हुई बातचीत में पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि अधेड़ के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English