दिल्ली : दीपावली की एक शाम हिन्दू केसरी बी.एल.शर्मा “प्रेम” के नाम का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली: अखंड हिन्दुस्थान परिषद (पंजी.)के तत्वावधान में विश्व युवा केन्द्र, चाणक्यपुरी, में दीपावली के पावन अवसर पर एक शाम हिन्दू केसरी बी.एल.शर्मा”प्रेम”के नाम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व भाजपा सांसद  बैकुंठ लाल शर्मा “प्रेम”के ईमानदार व्यक्तित्व ,हिन्दुत्व के प्रति समर्पण और उनके जीवन से संबंधित संस्मरणों को जीवंत किया गया। प्रेम की धर्मपत्नी कृष्णा शर्मा “प्रेम”व सुपुत्री  निवेदिता शर्मा “प्रेम”ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर भारतीय लेखक व प्रखर प्रेरक वक्ता शिव खेड़ा,विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  आलोक कुमार, सांसद व भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष  मनोज तिवारी,पूर्व निगम पार्षद मोहन भारद्वाज,संजय गोयल,सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के  बी.एल.पाराशर सहित काफी संख्या में प्रेम प्रशंसक मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजिंदर सिंह व अमनजीत सिंह ने संयुक्त रूप से की।परिषद की महामंत्री  निवेदिता शर्मा प्रेम ने मंच का सफल संचालन किया।

ALSO READ:  मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड 3 दुर्गा मंदिर क्षेत्र में किया जनसंपर्क, लोग बोले डैशिंग पर्सनालिटी

कार्यक्रम में  शिव खेडा ने अपने उदगार प्रस्तुत करते हुए उन्हें हिन्दुत्व की पताका को कायम रखने वाला महानायक बताया,तो वही आलोक कुमार ने उनके जीवन की सार्थक व मेहनतकश जिंदगी के साथ उनके संपूर्ण जीवन के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व विश्व हिन्दू परिषद के प्रति समर्पण को जीवंत कर डाला।सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा,कि आज भी जब मैं अपने संसदीय क्षेत्र में जाता हूं,तो लोग मुझे  प्रेम जी की कार्यशैली की याद दिलाते है।पूर्व पार्षद मोहन भारद्वाज और संजय गोयल ने उन्हें अपना पिता तुल्य मानते हुए उनके बताए हुए मार्गपर सदैव चलने का संकल्प लिया।परिषद के मानद अध्यक्ष विजय खुराना ने बारापूला फ्लाई ओवर का नाम  बी.एल.शर्मा प्रेम के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा,जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ओम ध्वनि के साथ पारित किया,सांसद  मनोज तिवारी ने इस जिम्मेदारी को अपने ऊपर लेते हुए सरकार से हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

ALSO READ:  रेखा सजवाण भी हुई बागी BJP से, सुमन विहार से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया नामांकन

इस अवसर पर योगिंदर सक्सेना,सीमा कंधारी, अनिल वर्मा, अभिषेक तोमर, सिद्धार्थ खन्ना, सोनिका सिंह,मनदीप सिंह, कैलाश आर्य सहित परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रेम की बिटिया ने सभा में पुरजोर घौषणा की है,कि अब वे जीवन पर्यन्त तक  प्रेम के अधूरे कार्यों को सभी के सहयोग से पूरा करेंगी।

Related Articles

हिन्दी English