शाहिद अफरीदी की गेंदबाजी पर ठोके डाले 8 छक्के, उतार दिया सारा अभिमान, बना PSL का सबसे महंगा गेंदबाज

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

आजकल पाकिस्तान में पीएसएल चल रहा है. हमारे देश में आईपीएल चलता है ऐसे ही पाकिस्तान ने भी हमारी नक़ल कर पी एस एल शुरू किया है. ऐसे में देश के और विदेश के खिलाड़ी वहां खेल रहे हैं. शहीद अफरीदी जो स्टार है पाकिस्तान का उसकी गेंदों पर 8 छक्के ठोक डाले. पाकिस्तान सुपर लीग में इतिहास भी बन गया सबसे महंगे गेंदबाज.

ALSO READ:  स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के पावन सान्निध्य में अमेरिका में रह रहे भारतीय परिवारों ने मनाया रक्षाबंधन

अफरीदी का अभिमान आपने कई बार देखा ही होगा. भारत के खिलाफ भी बयानबाजी से बाज नहीं आता है यह खिलाड़ी. अफरीदी की गेंदों पर पहले कोलिन मुनरो और फिर आजम खान ने ताबड़तोड़ छक्के जड़े।इन दोनों ने मिलकर अफरीदी के चार ओवर में कुल आठ छक्के लगाए।आजम खान ने 35 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली, जबकि मुनरो ने 39 गेंद पर नॉटआउट 72 रन बनाये. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर रह चूका शाहिद अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहा है. इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ मैच में अफरीदी ने अपने कोटे के चार ओवर में 67 रन लुटा डाले, जो पीएसएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा एक मैच में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस तरह से अफरीदी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उम्मीद है थोड़ा अबिहमान टूटेगा अफरीदी का अब…

Related Articles

हिन्दी English