महंगाई का असर…नींबू की किसान कर रहे लाठी-डंडा लेकर ऐसे रखवाली

ख़बर शेयर करें -

कानपुर : महंगाई का असर दिखने लगा है. ऐसे में जो नींबू 20 रुपये या 30 रपुइये किलो होता था आज ढाई सौ से 3 सौ रुपये महँगा हो गया है बाजार में. ऐसे में गर्मी के मौसम में नींबू पानी सबसे ज्यादा बिकता है. वहीँ एक नींबू का गिलास पांच या दस रुपये वाला कई जगह 30 से 50 रुपये तक बेच रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर की गंगा कटरी में बसे बिठूर में नींबू के किसान लाठी-डंडा लेकर रखवाली कर रहे हैं.न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में एक किसान ने बताया,“कीड़े लगने से नींबू की फसल खराब हुई है.थोड़े नींबू जो बचे हैं उसकी रात-दिन नज़र रखनी पड़ रही है क्योंकि चोरी होने का डर है. नींबू 250-300 रुपय किलो चल रहा है.” Pic Source-ANI

Related Articles

हिन्दी English